NZ vs AUS: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैपल-हेडली ट्रॉफी का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दर्शकों को रोमांचक मैच की उम्मीद थी, लेकिन आसमान से बरसी बूंदों ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया। इस मैच में केवल 13 गेंदों का ही खेल हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 रन बनाते हुए एक विकेट गंवाया।
ईश सोढ़ी का खास रिकॉर्ड
यह मुकाबला न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के लिए बेहद यादगार साबित होना था। वे अब न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सोढ़ी ने यह उपलब्धि हासिल कर टिम साउथी (126 मैच) को पीछे छोड़ दिया। सोढ़ी का यह 127वां मैच था।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20आई मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- ईश सोढ़ी – 127
- टिम साउथी – 126
- मार्टिन गप्टिल – 122
- मिचेल सैंटनर – 114
- रॉस टेलर – 102
ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी चैपल-हेडली ट्रॉफी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। दूसरा मुकाबला रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली और चैपल-हेडली ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को माउंट मॉनगनुई में खेला जाएगा।
हेड का बल्ला फिर खामोश
बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में जैकब डफी ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया। उस समय कप्तान मिचेल मार्श (9 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (2 रन) क्रीज पर थे। तभी बारिश ने एक बार फिर खेल रोक दिया और मैच आगे नहीं खेला जा सका।
बारिश भले ही इस मैच को निगल गई हो, लेकिन ईश सोढ़ी का यह रिकॉर्ड क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रहेगा। तीसरे मैच में अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज बराबर कर पाता है या नहीं।