जडेजा बने छक्कों के नए बादशाह, धोनी को पीछे छोड़ दिया

IND vs WI पहला टेस्ट: अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम रहा। जडेजा ने शानदार शतक ठोककर भारतीय पारी को मजबूती दी और इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने छक्कों की गिनती बढ़ाते हुए धोनी को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम 86 टेस्ट मैचों में 80 छक्के दर्ज हो गए हैं। धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट खेलकर 78 छक्के लगाए थे। इस उपलब्धि के साथ जडेजा भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

जडेजा की धमाकेदार पारी

इस मैच में जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले 50 रन पूरे किए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए। खास बात यह रही कि वह भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अर्धशतक पूरा करने से पहले चार छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में शतक पूरा किया और 104 रन पर नाबाद लौटे।

सिर्फ तीन भारतीय आगे

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से जडेजा से ज्यादा छक्के अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने लगाए हैं –

  • वीरेंद्र सहवाग – 90 छक्के (103 मैच)
  • ऋषभ पंत – 90 छक्के (47 मैच)
  • रोहित शर्मा – 88 छक्के (67 मैच)

जडेजा अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और आने वाले मैचों में इन खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट के लिए खास दिन

इस टेस्ट का पहला सेशन भारत के लिए बेहद खास रहा। सुबह केएल राहुल ने शतक जमाया और फिर जडेजा ने भी अपनी क्लास दिखाई। एक ही दिन में दो भारतीय बल्लेबाजों का शतक लगाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।

रविंद्र जडेजा ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर कहा जाता है। धोनी का रिकॉर्ड तोड़ना उनकी उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ गया है।

Leave a Comment