IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। वेस्टइंडीज ने शुरुआत बेहद खराब की और भारतीय गेंदबाजों के सामने हार मानते हुए तेजी से विकेट गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक कैरेबियाई टीम ने 6 विकेट खोकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटक चुके हैं।
मैच का हाल
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया जब तेजनारायण चंद्रपॉल शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद जॉन कैम्पबेल (20 रन) और ब्रैंडन किंग भी जल्दी चलते बने। 11वें ओवर में एलिक अथानाज़े भी आउट हो गए और कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई।
टीम ने 23वें ओवर तक शाई होप (90-5) और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (42-4) को भी खो दिया। हालांकि निचला क्रम संघर्ष कर रहा है जिससे टीम 100 रन के पार पहुंचने में सफल रही। भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह हावी नजर आ रही है और सिराज की गेंदों के सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे।
भारतीय गेंदबाजों की लय
मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उनके अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी लगातार दबाव बनाए रखा। स्पिनर कुलदीप यादव को भी इस मैच में मौका दिया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर लगातार बेंच पर बैठे थे। वे भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अहम
यह मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। भारत चाहेगा कि वेस्टइंडीज को पहली पारी में कम स्कोर पर समेटकर बढ़त हासिल की जाए। मौजूदा स्थिति देखकर साफ है कि भारतीय टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में है। अगर विकेट इसी तरह गिरते रहे तो भारत शुरुआती दिन से ही मैच पर पकड़ बना लेगा।