ILT20: ILT20 में उतरेंगे दिनेश कार्तिक, शारजाह वॉरियर्ज़ से जुड़कर करेंगे धमाल
UAE में होने वाले अगले ILT20 सीजन में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक एक नई भूमिका में नज़र आएंगे। शारजाह वॉरियर्ज़ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। कार्तिक को यहां कुसल मेंडिस की जगह लिया गया है, जिन्होंने LPL और ILT20 की तारीखें टकराने के कारण नाम वापस ले लिया था। इस नए सफर के साथ कार्तिक IPL से बाहर चौथी बार किसी फ्रैंचाइज़ी टीम का हिस्सा बनेंगे।
IPL से कोचिंग से लेकर ILT20 तक
40 वर्षीय कार्तिक के करियर का सफर बेहद दिलचस्प रहा है। IPL 2025 में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज़ी कोच और मेंटॉर रहे थे, जहां उन्होंने टीम के साथ खिताब भी जीता। हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में अब वह वैश्विक लीग्स में सक्रिय हैं। इससे पहले वह 2024 अबू धाबी T10 में बांग्ला टाइगर्स, 2024 लीजेंड्स लीग में सदर्न सुपरस्टार्स और 2025 SA20 में पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
विशाल अनुभव और फिटनेस का नमूना
दिनेश कार्तिक अब तक 412 T20 मैच खेल चुके हैं और 7537 रन बना चुके हैं। उनका औसत 27 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 136 का है। IPL में भी उन्होंने छह टीमों के लिए खेला और लगभग हर सीजन फिटनेस और निरंतरता का उदाहरण बने। यही कारण है कि उन्हें IPL के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिना जाता है।
वॉरियर्ज़ में मिलेगा युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन
कार्तिक के आने से शारजाह वॉरियर्ज़ का बल्लेबाज़ी क्रम मजबूत होगा। हेड कोच जेपी डुमिनी ने कहा है कि कार्तिक का अनुभव और आक्रामक बल्लेबाज़ी युवा खिलाड़ियों को बड़ी ताकत प्रदान करेगी। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पावर-हिटर टिम डेविड भी टीम का हिस्सा हैं। IPL 2025 में दोनों साथ काम कर चुके हैं, ऐसे में फैंस को उनकी साझेदारी दिलचस्प लगेगी।
अश्विन से भी हो सकता है मुकाबला
ILT20 की नीलामी में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी उतरने वाले हैं। उनका बेस प्राइस सबसे ज्यादा रखा गया है। ऐसे में फैंस को यह देखने का मौका मिल सकता है कि कार्तिक और अश्विन एक ही टीम में खेलेंगे या आमने-सामने टकराएंगे।
ILT20 का नया सीजन भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होगा क्योंकि इसमें कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी एक्शन में नज़र आएंगे और दिनेश कार्तिक उनमें सबसे बड़ा नाम होंगे।